Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

पंजाब में वोटिंग के दौरान हिंसा, तलवंडी में फायरिंग के बाद स्थिति तनावपूर्ण

Written by  Arvind Kumar -- May 19th 2019 12:42 PM -- Updated: May 19th 2019 03:10 PM
पंजाब में वोटिंग के दौरान हिंसा, तलवंडी में फायरिंग के बाद स्थिति तनावपूर्ण

पंजाब में वोटिंग के दौरान हिंसा, तलवंडी में फायरिंग के बाद स्थिति तनावपूर्ण

चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में पंजाब में भी वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग के दौरान पंजाब से हिंसा की खबरे सामने आ रही हैं। तलवंडी साबो के वार्ड नंबर 8 में हंगामे की खबर है। लोगों ने कांग्रेस पर फायरिंग करने और धक्का शाही करने का आरोप लगाया है। फायरिंग और हंगामे के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। वहीं फरीदकोट संसदीय क्षेत्र के गांव कांगड़ में शिअद कार्यकर्ताओं पर हमले की सूचना है। इस घटना में दो लोग घायल हो गए। [caption id="attachment_297334" align="alignleft" width="300"]talwamdi-fight पंजाब में वोटिंग के दौरान हिंसा, तलवंडी में फायरिंग के बाद स्थिति तनावपूर्ण[/caption] लोकसभा क्षेत्र संगरूर के सुनाम विधानसभा क्षेत्र के ईलवाल गांव में लड़ाई की खबर है। यहां तीन-चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। नाम की ईलबाल गांव में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब यहां पोलिंग बूथ पर बैठे कुछ नौजवानों पर दो गाड़ियों में आए लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया जिसमें तीन चार व्यक्ति जख्मी हो गए और गांव वाले घबरा गए। इसके बाद वोटिंग बंद कर दी गई और घायलों को संगरूर के सरकारी हस्पताल में दाखिल करवाया गया। लोगों का आरोप है कि 2 गाड़ियों में आए हथियारबंद कांग्रेसी नेताओं के समर्थकों ने यह हमला किया है जिसे गांव वाले काफी घबरा गए थे और जिस कारण वोटिंग भी बंद हो गई थी यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में नहीं थम रही हिंसा, 7वें चरण में आगजनी और बम फेंकने की खबर ----PTC NEWS--- पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें Youtube चैनल


Top News view more...

Latest News view more...