
चंडीगढ़। अगर आप हरियाणा में रहते हैं और अपना बिजली का बिल घटाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। इसके लिए आपको बस अपने घर की छतों पर सोलर एनर्जी सिस्टम लगवाना होगा, इसके बाद आपको एक रुपए से भी कम दर पर बिजली मिलेगी।
दरअसल हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी ) ने यह घोषणा की है कि यदि उपभोक्ता अपने घर की छतों पर सोलर एनर्जी सिस्टम लगवाएंगे तो उन्हें एक रुपये प्रति यूनिट से भी कम में बिजली मिलेगी।
आपको बात दें कि इससे पहले विद्युत विनियामक आयोग ने सीएम की घोषणा पर आगे बढ़ते हुए बिजली के रेट नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है। इससे हरियाणा के लाखों उपभोक्ताओं को लाभ मिला है। सरकार इस चुनावी वर्ष में लोगों पर किसी तरह का बोझ नहीं डालना चाहती है।
यह भी पढ़ें : जमीन कब्जे को लेकर पशु बाड़े में लगाई आग, तनाव की स्थिति के बाद पुलिस बल तैनात