Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

कौन हैं एनडीए के उप राष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़, कैसे हुई थी राजनीतिक करियर की शुरूआत

Written by  Vinod Kumar -- July 17th 2022 11:43 AM
कौन हैं एनडीए के उप राष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़, कैसे हुई थी राजनीतिक करियर की शुरूआत

कौन हैं एनडीए के उप राष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़, कैसे हुई थी राजनीतिक करियर की शुरूआत

शनिवार को हुई बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद जगदीप धनखड़ को एनडीए के उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की गई है। राजस्थान से संबंध रखने वाले जगदीप धनखड़ वर्तमान में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं। फिलहाल बीजेपी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ की जीत तय मानी जा रही है। उपराष्ट्रपति के चुनाव में संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य ही हिस्सा लेते हैं। इस समय में संसद के दोनों सदनों में 780 सदस्य मौजूद हैं। उप राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के लिए 390 से अधिक मतों की आवश्यकता होती है। बीजेपी के पास 394 सांसद हैं। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में राज्यपाल जगदीप धनखड़ जीत हासिल करते हैं तो वह देश के इस उच्च पद पर आसीन होने वाले पांचवें राज्यपाल होंगे। जगदीप धनखड़ से पहले कुल चार राज्यपाल देश के उपराष्ट्रपति पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कौन हैं जगदीप धनखड़ राजस्थान में झुंझुनू जिले के किठाना गांव में 18 मई, 1951 को जगदीप धनखड़ का जन्म हुआ था। उनकी प्राथमिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल में हुई। उसके बाद, उन्होंने स्कॉलरशिप हासिल करके चित्तौड़गढ़ के सैनिक स्कूल में पढ़ाई की। इसके बाद जयपुर के प्रतिष्ठित महाराजा कॉलेज से बीएससी (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की थी। राजस्थान विश्वविद्यालय से ही एलएलबी की पढ़ाई की। धनखड़ ने वर्ष 1979 में राजस्थान बार काउंसिल की सदस्यता ली। 1987 में राजस्थान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी चुने गए। सुप्रीम कोर्ट में भी कई साल तक वकालत करते रहे। धनखड़ का राजनीतिक करियर वर्ष 1989 से शुरू हुआ। बीजेपी के समर्थन से जनता दल की टिकट पर झुंझुनू से पहला लोकसभा चुनाव लड़े और जीत हासिल करने के बाद केंद्र में मंत्री भी बन गए। वर्ष 1993 से 1998 के बीच वे अजमेर की किशनगढ़ विधानसभा से विधानसभा के सदस्य रहे। जनता दल के विभाजन के बाद वो पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के खेमे में चले गए। जनता दल से टिकट न मिलने पर बाद में वो कांग्रेस का दामन थामा और  अजमेर से कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। 2003 में बीजेपी में ज्वाइन की। लोकसभा और विधानसभा के अपने कार्यकाल के दौरान वे कई अहम समितियों के सदस्य रहे। बता दें कि मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को ख़त्म हो रहा है। ऐसे में इस बार उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को होगा। नए उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को शपथ लेंगे।


Top News view more...

Latest News view more...