क्या पंजाब माहौल बिगाड़ने की हो रही कोशिश? कौन है बेअदबी की घटनाओं के पीछे
नेशनल डेस्क: पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की कोशिश के बाद कपूरथला में निशान साहिब के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या पंजाब में जानबूझकर माहौल खराब किया जा रहा है। पंजाब में लंबे समय से बेअदबी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन अभी तक इस पर कोई खास कार्रवाई नहीं की गई है। इन सब के पीछे किसका हाथ है।
बेअदबी की घटनाओं को लेकर पंजाब में राजनीति भी खूब होती आई है। पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाती रही हैं। पंजाब में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। ऐसे में गोल्डन टैंपल और कपूरथला में हुई बेअदबी की घटनाओं की टाइमिंग को लेकर पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इन घटनाओं के बाद पंजाब पुलिस हाई अलर्ट पर है। पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के ADGP ने सभी SSP और पुलिस कमिश्नरों को सुरक्षा कड़ी करने को कहा है। पंजाब में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले इस तरह की घटना से खुफिया एजेंसियां भी चौकन्नी हो गई हैं।
पंजाब पुलिस के ADGP इंटेलिजेंस ने अफसरों को दिए आदेश में कहा कि श्री दरबार साहिब में हुए मामले के बाद सिख संगठनों और सिख समाज में काफी नाराजगी है। इसको लेकर पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति गंभीर हो सकती है। इसलिए सभी एसएसपी और पुलिस कमिश्नर सभी तरह के सुरक्षा प्रबंध करें। इसके अलावा इंटेलिजेंस विंग के सभी AIG को हिदायत दी गई है कि वह लगातार स्थिति पर नजर रखें और लोकल प्रशासन के साथ इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर को भी सूचनाएं भेजें।
[caption id="attachment_559746" align="alignnone" width="300"]
इंटेलिजेंस का पत्र[/caption]
गोल्डन टैंपल में हुई घटना पर किसने क्या कहा
अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने दरबार साहिब में हुई घटना को राज्य सरकार की विफलता माना है। सुखबीर बादल ने कहा कि सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में बेअदबी की कोशिश चौंकाने वाली है। हमारे सबसे पवित्र धार्मिक स्थल को निशाना बनाया गया है। यह एब बड़ी साजिश का हिस्सा है। दो दिन में पहले सरोवर में गुटका साहिब फेंका गया था। यह इस घटना के मजबूत संकेत थे। लेकिन राज्य सरकार ने इस घटना को राकने के लिए कोई प्रयास नहीं किए।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि दरबार साहिब में जो घटना हुई है, उस पर जितना भी दुख प्रकट किया जाए कम है। यह दुख असहनीय है। इतनी बड़ी घटना को सिख कौम सहन नहीं कर सकती। इसके पीछे बड़ी साजिश हो सकती है। इस साजिश को बेनकाब करना बहुत जरूरी है। उन्होंने सेंट्रल गवर्नमेंट या ज्यूडिशियल एजेंसी के जरिए इंक्वायरी की मांग की है।
गोल्डन टैंपल दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पूरे मामले की जानकारी दी। सिरसा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने भरोसा दिलाया कि इस मामले की जांच के लिए केंद्र से जो भी सहयोग की जरूरत होगी, केंद्र सरकार पूरा साथ देगी। मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि यह घटनाएं सोची समझी साजिश हैं। दो दिन पहले भी दरबार साहिब के सरोवर में गुटका साहिब को फैंक गया था और अब इस घटना को अंजाम देना, एक सोची समझी साजिश है। गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताते हुए घटना पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) को सरकार की तरफ से हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया है। इंग्लैंड में भारतीय मूल की सांसद प्रीत कौर गिल ने भी घटना पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने वीडियो देख घटना को भयानक बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि इस तरह से किसी भी पूजा स्थल या समुदाय को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। यह दृश्य भयानक है और घटना बेहद निंदनीय है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने घटना के बाद शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट एचएस धामी के साथ फोन पर बातचीत की। उन्होंने घटना को घिनौना करार दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन को आदेश दिए हैं कि घटना की गंभीरता के साथ जांच की जाए, ताकि इसके पीछे छिपे असली चेहरे को बेनकाब किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने एसजीपीसी को पूर्ण सहयोग देने की भी बात की। चन्नी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस घटना के पीछे की पूरी साजिश को बेनकाब करेगी। पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दरबार साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के प्रयास की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। सरकार को इस बात की तह तक जाना चाहिए कि उस आदमी ने इतना घिनौना काम क्यों किया था और किसके कहने पर किया था? सच सामने आना चाहिए।