Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे ऐंठने के मामले में महिला नेता गिरफ्तार

Written by  Arvind Kumar -- September 19th 2019 05:35 PM -- Updated: September 19th 2019 05:36 PM
नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे ऐंठने के मामले में महिला नेता गिरफ्तार

नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे ऐंठने के मामले में महिला नेता गिरफ्तार

रोहतक। हरियाणा के परिवहन मंत्री के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने महिला नेता को गिरफ्तार किया है। महिला का एक अन्य साथी चंचल नांदल भी अरेस्ट किया गया है, जिससे 2 लाख की बरामदगी हुई है। आरोपी महिला जमानत रद्द होने के बाद रोहतक कोर्ट में सरेंडर के लिए पहुंची थी। [caption id="attachment_341560" align="alignleft" width="238"]Arrest 1 नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे ऐंठने के मामले में महिला नेता गिरफ्तार[/caption] आरोप है कि महिला नेता नौकरी लगवाने के नाम पर भोले-भाले बेरोजगारों से ठगी करती थी। हाल ही में रोहतक पुलिस ने महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। जानकारी के मुताबिक सेशन जज ने महिला की अंतरिम जमानत याचिका बीते कल ही खारिज की थी। जिसके बाद महिला कोर्ट में सरेंडर के लिए पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि गढ़ी बल्लम के सोमबीर ने रविवार को सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी थी। उसने महिला नेता पूनम बूरा पर उसके भांजे को रोडवेज में नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े सात लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया था। आरोप है कि नौकरी नहीं लगने पर रुपये वापस मांगे तो पीड़ित को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही थी। यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में गुरदासपुर का युवक काबू ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...