हांसी में नशा तस्करों का 'लेड़ी गैंग', शाम होते ही लगाता है 'नशे की मंडी'
हिसार/संदीप सैनी: हांसी में महिलाओं का नशा तस्कर गैंग सक्रिय है। ये गैंग सूरज के ढलते ही नशा सप्लाई करने के लिए सड़कों पर उतर आता है। इनके निशाने पर युवाओं के साथ साथ, ट्रक, ऑटो, कार ड्राइवर होते हैं। ये गैंग 50 रुपये के दाम पर नशे की पुड़िया बेचता है।
महिलाओं का ये गैंग चिट्टा, चरस, स्मैक खुले आम बेचता है। हांसी पुलिस ने नशा बिक्री को रोकने के लिए दिन में धरपकड़ शुरु की तो नशे की सौदागर महिलाओं ने रात में नशीले पदार्थों की मंडी सजाना शुरु कर दी। हांसी पुलिस दिनभर साइयरन लगी गाड़ियों में न्यू आटो मार्केट में घूमकर रात को शांत हो जाती है। इसी के बाद न्यू आटो मार्केट में शुरु हो जाता है नशा बिक्री का धंधा। पीटीसी न्यूज के कैमरे पर ये महिलाएं नशीले पदार्थों को बेचती हुई कैद हुई है।
[caption id="attachment_558877" align="alignnone" width="300"] हांसी का न्यू आटो मार्केट[/caption]
दरअसल हांसी में न्यू आटो मार्केट में लंबे समय से नशीले पदार्थों की बिक्री हो रही है। यहां पिछले कुछ समय से पुलिस ने यहां सक्रियता बढ़ा दी है और दिन के समय तो पुलिस पेट्रोलिंग करती है, लेकिन रात के समय पुलिस के थोड़ा सुस्त होते ही नशा बेचने वाली महिलाएं फिर से स्क्रिय हो जाती हैं और नशा बेचने का काम शुरु कर देती हैं।
[caption id="attachment_558878" align="alignnone" width="300"]
हांसी का न्यू आटो मार्केट[/caption]
इसके अलावा भी हांसी के कई इलाकों में नशा बिकता है। जिनमें समाधा मंदिर रोड, जगदीश कॉलोनी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि वह पूरी सक्रियता के साथ नशा बिक्री को रोकने में लगी हुई है। न्यू आटो मार्केट में पुलिस गश्त को और बढ़ाया जाएगा।
[caption id="attachment_558879" align="alignnone" width="300"]
नशा बेचते हुए कैमरे पर कैद हुई महिलाएं[/caption]
डीएसपी जुगल किशोर ने कहा कि नशे के खिलाफ वह समय-समय पर अभियान चलाते हैं और जिन इलाकों में नशा बेचने की सूचना मिलती हैं, वहां पर रेड की जाती हैं। उन्होंने बताया कि वह लोगों को जागरूक करने के लिए भी गांव गांव जाकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं।