Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, पिछले 24 घंटे में 18,711 नए मामले आए सामने

Written by  Arvind Kumar -- March 07th 2021 10:02 AM
लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, पिछले 24 घंटे में 18,711 नए मामले आए सामने

लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, पिछले 24 घंटे में 18,711 नए मामले आए सामने

नई दिल्ली। महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और तमिलनाडु में कोविड के दैनिक नए मामलों में बढ़ोतरी का रुझान लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में इन राज्यों कोरोना के काफी मामले सामने आए हैं। उधर देश में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 18,711 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,12,10,799 हो गई है। वहीं 100 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,756 हो गई है। [caption id="attachment_479890" align="aligncenter" width="1600"]Coronavirus India Update लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, पिछले 24 घंटे में 18,711 नए मामले आए सामने[/caption] देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,84,523 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,08,68,520 है। अब तक कुल 2,09,22,344 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार की अनूठी पहल; नाम मात्र फीस पर करवाएं अपने पानी की जांच यह भी पढ़ें- छेड़छाड़ से आहत छात्रा ने जहर खाकर दी जान [caption id="attachment_479888" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus India Update लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, पिछले 24 घंटे में 18,711 नए मामले आए सामने[/caption] केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र और पंजाब में कोविड -19 संक्रमण के रोगियों की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी होने की सूचनाएं मिलने को ध्यान में रखते हुए उच्च स्तरीय विशेषज्ञ जन स्वास्थ्य टीमें रवाना की हैंI ये टीमें कोविड -19 की निगरानी, नियंत्रण और रोकथाम में राज्य के स्वास्थ्य विभागों की सहायता करेंगी। [caption id="attachment_479889" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus India Update लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, पिछले 24 घंटे में 18,711 नए मामले आए सामने[/caption] ये टीमें इन राज्यों के लिए तत्काल रवाना होंगी और राज्यों में संक्रमण के केन्द्रों (हॉटस्पॉट्स) का दौरा करने के बाद रोगियों की संख्या में उछाल के कारणों का पता लगाएंगीI वे राज्यों के मुख्य सचिवों/ स्वास्थ्य सचिवों से भी मिलेंगी और अपनी पड़ताल के अलावा राज्य के स्वास्थ्य विभागों द्वारा उठाये जाने के उपायों की भी जानकारी देंगी।


Top News view more...

Latest News view more...