Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

हिमाचल का 23 वर्षीय जवान शहीद, गांव में मातम का माहौल

Written by  Arvind Kumar -- November 25th 2020 03:54 PM
हिमाचल का 23 वर्षीय जवान शहीद, गांव में मातम का माहौल

हिमाचल का 23 वर्षीय जवान शहीद, गांव में मातम का माहौल

शिमला। हिमाचल का 23 वर्षीय जवान देश के लिए शहीद हो गया। सिरमौर जिला के राजगढ़ से संबंध रखने वाले अंचित कुमार ने 23 वर्ष की उम्र में देश के लिए शहादत दे दी। [caption id="attachment_452332" align="aligncenter" width="700"]Soldier Anchit Kumar हिमाचल का 23 वर्षीय जवान शहीद, गांव में मातम का माहौल[/caption] जानकारी के मुताबिक अंचित कुमार अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर एक पोस्ट से दूसरी पर जा रहे थे। इसी दौरान अंचित कुमार शहीद हो गए। यह भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- सब तक पहुंचेगी वैक्सीन, डिस्ट्रीब्युशन पर अभी से काम शुरू कर दें राज्य

[caption id="attachment_452333" align="aligncenter" width="700"]Soldier Anchit Kumar हिमाचल का 23 वर्षीय जवान शहीद, गांव में मातम का माहौल[/caption] बेटे की शहादत की खबर पाकर परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल है। शहादत की खबर मिलने के बाद धार पंजेहरा गांव में शोक का माहौल है। यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, दो दिन के लिए बॉर्डर किए सील [caption id="attachment_452331" align="aligncenter" width="700"]Soldier Anchit Kumar हिमाचल का 23 वर्षीय जवान शहीद, गांव में मातम का माहौल[/caption] समाजसेवी राजेश गुप्ता ने शहीद अंचित की शहादत पर दुख जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोकग्रस्त परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने के लिए प्रार्थना की।

Top News view more...

Latest News view more...