Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

कोरोना ने फिर मचाया कोहराम, केरल में 31 हजार केस, देश में 46 हजार पहुंचा आंकड़ा

Written by  Arvind Kumar -- August 26th 2021 10:46 AM
कोरोना ने फिर मचाया कोहराम, केरल में 31 हजार केस, देश में 46 हजार पहुंचा आंकड़ा

कोरोना ने फिर मचाया कोहराम, केरल में 31 हजार केस, देश में 46 हजार पहुंचा आंकड़ा

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46,164 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 34,159 रिकवरी हुईं और 607 लोगों की कोरोना से मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 97.63% और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.58% है। बता दें कि नए केसों में करीब 70 फीसदी मामले अकेले केरल से हैं। बुधवार को भी राज्य में कोरोना के 31 हजार 455 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 215 लोगों की कोरोना से जान भी गई है। राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर बढ़कर 12 प्रतिशत से भी ऊपर पहुंच गई है। Coronavirus India update: MHA warns of Covid-19 third wave peak in October, children at riskकुल मामले: 3,25,58,530 सक्रिय मामले: 3,33,725 कुल रिकवरी: 3,17,88,440 कुल मौतें: 4,36,365 कुल वैक्सीनेशन: 60,38,46,475 इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'सबको वैक्सीन, मुफ़्त वैक्सीन' अभियान से भारत ने 60 करोड़ कोरोना टीकाकरण का आँकड़ा पार कर लिया है। यह भी पढ़ें- अनिल विज बोले- काम करना मेरा जुनून, मैं नहीं चाहता मेरी बीमारी की वजह से कोई काम रुके यह भी पढ़ें- हरियाणा: चौथी व पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए भी खुले स्कूल कोरोना वायरस के मामलों का समय पर पता लगाने के लिए टेस्टिंग पर जोर दिया रहा है। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,87,283 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 51,31,29,378 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।


Top News view more...

Latest News view more...