युवक को किडनैप करने के बाद नंगा कर पीटा, पिटाई का बनाया वीडियो
पंचकूला/उमंग श्योराण: किडनैप कर एक युवक को नंगा कर पीटने और वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। सेक्टर 20 की थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। वहीं पुलिस ने वीडियो बनाने वाले और मारपीट करने वाले चारों आरोपियों को सोमवार को देर रात गिरफ्तार किया।
[caption id="attachment_558338" align="alignnone" width="300"] पुलिस की गिरफ्त में आरोपी[/caption]
चारों की पहचान सोनू गुप्ता, सोनू पदारी, अशोक कुमार और अमित मिश्रा के नाम के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से पुलिस ने एक दिन का रिमांड लिया। पुलिस के अनुसार पीड़ित युवक ने शिकायत में बताया कि गांव अभेयपुर सेक्टर 19 में रहता है। कुछ दिन पहले पंचकूला सेक्टर 14 के निवासी सोनू गुप्ता के बारे में पुलिस की मुखबिरी की थी।
[caption id="attachment_558337" align="alignnone" width="300"]
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी[/caption]
इसी के चलते सोनू शिकायकर्ता से रंजिश रखने लगा। सोमवार को वह दोपहर करीब 2:15 बजे अपने दोस्त के साथ बुदनपुर इंडस्ट्री एरिया फेस वन में बने पार्क में बैठे था। इसी दौरान उसके दोस्त करण के फोन पर अशोक नाम के युवक का फोन आया। कुछ देर बाद सोनू गुप्ता, अशोक मान सिंह व सोनू नेपाली और एक अन्य लड़का कार में आए और नालागढ़ रोड पर एक गोदाम के बेसमेंट में शिकायतकर्ता को ले गए।
[caption id="attachment_558336" align="alignnone" width="300"]
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी[/caption]
वहां आरोपियों ने शराब पी और शिकायतकर्ता से मारपीट कर सारे कपड़े उतार दिए और वीडियो बनाई। शिकायतकर्ता किसी तरह से आरोपियों के चंगुल से छूटकर बाहर सड़क पर आ गया और वह भागते भागते सड़क पर गिर गया। वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। उसी दौरान किसी व्यक्ति ने एंबुलेंस को सूचना दी इलाज के लिए कालका सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पंचकूला सेक्टर 6 के अस्पताल में रेफर कर दिया।