Tue, Apr 23, 2024
Whatsapp

एक दिन में कोरोना के 42,982 नए मामले, 533 की मौत

Written by  Arvind Kumar -- August 05th 2021 10:36 AM
एक दिन में कोरोना के 42,982 नए मामले, 533 की मौत

एक दिन में कोरोना के 42,982 नए मामले, 533 की मौत

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 42,982 नए मामले आए हैं। वहीं 41,726 रिकवरी और 533 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में अब कुल मामलों का आंकड़ा 3,18,12,114 पर पहुंच गया है। इस वक्त देश में कुल सक्रिय मामलों की 4,11,076 है। वहीं अब तक 3,09,74,748 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोरोना के कारण 4,26,290 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। The worry is not just the high value of the number, but also its rising trend.यह भी पढ़ें- 29 साल पहले हुआ था फर्जीवाड़ा, अब जाकर हुआ खुलासा यह भी पढ़ें- रवि दहिया फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल में Coronavirus: Delta variant is infecting fully-vaccinated people, says reportइस बीच देश में वैक्सीनेशन अभियान जोरों पर चल रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 37,55,115 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 48,93,42,295 हो गया है। हिमाचल प्रदेश में कुल लक्षित आबादी में से 70 प्रतिशत से अधिक आबादी को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि प्रभावी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के कारण ही राज्य सरकार प्रदेश में कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने में काफी हद तक सफल रही है।


Top News view more...

Latest News view more...