Wed, Jul 16, 2025
Whatsapp

छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चियों से भरी गाड़ी पलटी, CRPF के जवानों ने मौके पर इलाज के बाद पहुंचाया अस्पताल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 24th 2021 05:55 PM
छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चियों से भरी गाड़ी पलटी, CRPF के जवानों ने मौके पर इलाज के बाद पहुंचाया अस्पताल

छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चियों से भरी गाड़ी पलटी, CRPF के जवानों ने मौके पर इलाज के बाद पहुंचाया अस्पताल

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के सुकमा में शुक्रवार को स्कूली छात्राओं से भरी एक पिकअप सड़क पर पलटने के बाद लुढ़क गई। इस सड़क हादसे में 14 स्कूली छात्राएं घायल हो गईं। तीन छात्राओं को गहरी चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीआरपीएफ 74 वीं बटालियन के जवानों ने सभी घायल बच्चियों को पहले प्राथमिक उपचार दिया और अस्पताल पहुंचाया,फिलहाल सभी का इलाज जारी है। [caption id="attachment_561263" align="alignnone" width="300"]road accident, CRPF,  Chhattisgarh, Chhattisgarh accident, school bus accident,m छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ सड़क हादसा, सीआरपीएफ, दोरनापाल गर्ल्स हॉस्टल घायल बच्चियों का इलाज करते सीआरपीएफ जवान[/caption] हादसे का शिकार हुई सभी छात्राएं सुकमा जिले के दोरनापाल के गर्ल्स हॉस्टल में पढ़ाई करती हैं। ये हादसा उस समय पेश आया जब सभी स्कूली छात्राएं सर्दियों की छुट्टियां बिताने के लिए अपने घर वापस जा रहीं थी। इसी बीच चिंतागुफा के पास पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। गाड़ी में सवार सभी छात्राएं घायल हो गईं। वहीं, घायल हुए छात्राओं की उम्र 10 से 15 साल की बताई जा रही है। [caption id="attachment_561265" align="alignnone" width="300"]road accident, CRPF,  Chhattisgarh, Chhattisgarh accident, school bus accident,m छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ सड़क हादसा, सीआरपीएफ, दोरनापाल गर्ल्स हॉस्टल घायल बच्चियों का इलाज करते सीआरपीएफ के जवान[/caption] इधर, CRPF के जवान हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गए। CRPF के डॉक्टर ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया और फिर सभी को दोरनापाल के जिला अस्पताल रेफर किया गया। दरअसल ये क्षेत्र नक्सल प्रभावित है। यहां यातायात के सीमित साधन हैं। मालवाहक गाड़ियों में भी बड़ी संख्या में सवारियों को बिठाया जाता है। यहां कच्ची सड़कों होने की वजह से हादसे की संभावना बनी रहती है। [caption id="attachment_561267" align="alignnone" width="300"]A car full of school girls overturned on the road CRPF soldiers gave first aid in Chhattisgarh घायलों का इलाज करते सीआरपीएफ के जवान[/caption]


  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK