मनीष सिसोदिया पर AAP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने ठोका मानहानि का मुकदमा, जानिए क्या है पूरा मामला
आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप केसरी ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पर मानहानि का मुकदमा किया है। सिसोदिया के खिलाफ ये मामला ऊना की अदालत में दायर किया गया है।
अनूप केसरी ने सिसोदिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के डिप्टी सीएम दिल्ली में एक प्रेस वार्ता के दौरान उनपर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है। सिसोदिया ने उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी। उन्होंने इस मामले में मनीष सिसोदिया को कानूनी नोटिस भेजा था, लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने सिसोदिया के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
अनूप केसरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह लंबे समय तक आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रहे, लेकिन मंडी में आयोजित अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के रोड शो में जब हिमाचल के पार्टी नेताओं की अनदेखी की गई तो उन्होंने पार्टी मंच पर इसका विरोध दर्ज कराया था।
आम आदमी पार्टी में मान सम्मान ना मिलने पर उन्होंने बीजेपी में जाने का रास्ता चुना था। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उनके साथ उनकी पूरी टीम का सम्मान करते हुए भारतीय जनता पार्टी में उनका स्वागत कर मान सम्मान दिया।
बता दें कि अनूप केसरी के बीजेपी में शामिल होने के बाद मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि अनूप केसरी महिलाओं से गंदी हरकतें करता था। इस आरोप के बाद अनूप केसरी ने सिसोदिया को नोटिस भेजकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा था।