Sun, Jul 13, 2025
Whatsapp

एजाज पटेल ने टेस्ट मैच की एक पारी में लिए 10 विकेट, ये खिलाड़ी भी कर चुके हैं ये कारनामा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 04th 2021 01:52 PM -- Updated: December 04th 2021 04:09 PM
एजाज पटेल ने टेस्ट मैच की एक पारी में लिए 10 विकेट, ये खिलाड़ी भी कर चुके हैं ये कारनामा

एजाज पटेल ने टेस्ट मैच की एक पारी में लिए 10 विकेट, ये खिलाड़ी भी कर चुके हैं ये कारनामा

नेशनल डेस्क: एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने भारत के खिलाफ खेलते हुए मुंबई टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। एजाज पटेल ने मुंबई की उछाल भरी पिच पर एक पारी 10 विकेट लेने का कारनाम किया है। टेस्ट मैच की एक ही पारी में दस विकेट लेने वाले वो दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं। एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तीनों गेंदबाज स्पिनर ही हैं। दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही एजाज पटेल ने पहले विकेटकीपर बल्लेबाज शाहा को पेवेलियन भेजा इसके बाद उन्होंने अश्विन को खाता खोले बगैर ही शून्य पर आउट कर दिया। इसके बाद मयंक और अक्षर पटेल के बीच अर्द्धशतकीय सांझेदारी हुई। इसके बाद पटेल ने मयंक अग्रवाल को 150 के स्कोर पर पेवेलियन भेजकर इस साझेदारी को तोड़ा। एजाज पटेल का जन्म मुंबई में हुआ था 8 साल की उम्र में वो न्यूजीलैंड चले गए थे। आज मुंबई में ही उन्होंने पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है।

पटेल से पहले ऐसा करिश्मा टेस्ट किकेट में अनिल कुंबले और इंग्लैंड के जिम लेकर ने किया था। कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में फिरोजशाह कोटला के मैदान पर यह कमाल किया था। वहीं, इंग्लैंड के जिम लेकर ने एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे। साल 1956 में लेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लिए थे।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के जिम लेकर ने 1956 में मैनचेस्टर टेस्ट में 53 रन देकर 10 विकेट लिए थे तो वहीं कुंबले ने दिल्ली में 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ 74 रन देकर 10 विकेट लेने का कमाल किया था। एजाज ने दूसरे टेस्ट में 47.5 ओवर की गेंदबाजी की और 12 ओवर मेडल डालते हुए 119 रन देकर 10 विकेट हासिल करने का कमाल कर दिखाया।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK