Tue, Jul 29, 2025
Whatsapp

चंडीगढ़ में घटे कोरोना के मामले, प्रशासन ने दी दुकानें खोलने की अनुमति

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- May 24th 2021 07:36 PM
चंडीगढ़ में घटे कोरोना के मामले, प्रशासन ने दी दुकानें खोलने की अनुमति

चंडीगढ़ में घटे कोरोना के मामले, प्रशासन ने दी दुकानें खोलने की अनुमति

चंडीगढ़। चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने आज वार रूम बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। कोरोना के मामलों में कमी का हवाला देते हुए प्रशासन ने दुकानदारों को कई रियायतें दी हैं। सभी दुकानों को सुबह 09:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक खुले रहने की अनुमति होगी। हालांकि, सभी दुकानों के परिसर को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा। दुकानों में प्रवेश करने वाले सभी ग्राहक और उनमें आने वाले सभी व्यक्ति अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा। वहीं सभी शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, थिएटर, म्यूजियम, जिम, लाइब्रेरी, स्पा, सैलून, सुखना लेक और रॉक गार्डन फिलहाल बंद रहेंगे। रेस्तरां में किसी भी कमरे में भोजन करने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, होम डिलीवरी और टेक-अवे की अनुमति होगी। रात 06:00 बजे से सुबह 05:00 बजे तक रात का कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगा। यह भी पढ़ें: हरियाणा में एक बार फिर 1 हफ्ते के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन

वहीं वीकेंड कर्फ्यू शाम 06:00 बजे (शुक्रवार, 28 मई, 2021) से सुबह 05:00 बजे (सोमवार, 31 मई, 2021) तक जारी रहेगा। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान केवल आवश्यक दुकानों को ही खुले रहने की अनुमति होगी। संपर्क केंद्र खुले रहेंगे। हालांकि, कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा। इस दौरान प्रशासक ने चंडीगढ़ स्पाइनल रिहैबिलिटेशन सेंटर, सेक्टर 28-ए और सेक्टर 15 में मानसिक रूप से विकलांग रोगियों और चिकित्सा उपचाराधीन व्यक्तियों के लिए आयोजित विशेष टीकाकरण शिविरों के बारे में संतोष व्यक्त किया।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK