Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

सैम पित्रोदा के बयान पर शाह ने घेरी कांग्रेस, राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा

Written by  Arvind Kumar -- March 23rd 2019 03:49 PM -- Updated: March 23rd 2019 03:54 PM
सैम पित्रोदा के बयान पर शाह ने घेरी कांग्रेस, राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा

सैम पित्रोदा के बयान पर शाह ने घेरी कांग्रेस, राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के एयर स्ट्राइक को लेकर पूछे गए सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है। शाह ने सैम पित्रोदा के बयान पर राहुल गांधी से शहीदों के परिवार, देश की जनता और वीर सैनिकों से माफी मांगने को कहा है। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा ही देश को सुरक्षा दे सकती है और आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब भी।

गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले को कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने रूटीन अटैक बताया था और पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे थे। जिसके बाद से कांग्रेस सीधे-सीधे बीजेपी के निशाने पर आ गई। इसी के चलते नई दिल्ली में पत्रकार वार्ता में अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को सैम पित्रोदा के बयान पर शहीदों के परिवारों और जनता से माफी मांगनी चाहिए। वहीं शाह ने आरोप लगाया कि चुनाव आते ही कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में तुष्टीकरण का बीज बोया है। शाह ने पूछा कि क्या वोट बैंक की राजनीति शहीदों के खून से ऊपर हो सकती है? यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने घोषित किए 34 उम्मीदवार, राज बब्बर की सीट बदली

Top News view more...

Latest News view more...