प्रद्युम्न हत्याकांड - आरोपी बस कंडक्टर को नहीं मिली राहत, प्रद्युमन के पिता ने भी किया जमानत का विरोध

By  CHOHAN November 17th 2017 10:47 AM

प्रद्युम्न हत्याकांड के आरोपी बस कंडक्टर अशोक कुमार को गुरुवार को कोर्ट से राहत नहीं मिल सकी।

यहां कोर्ट ने सीबीआई से पूछा है कि किस आधार पर अशोक को गिरफ्तार किया गया है। इस पर सुबह सीबीआई ने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया। दोपहर फिर से सुनवाई हुई तो सीबीआई ने कहा कि हालांकि अशोक के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है, लेकिन मामले की जांच अभी जारी है। दूसरी ओर प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने भी अशोक को जमानत दे दिए जाने का विरोध किया। इसी बीच कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई अब 20 नवंबर तय की है।

आपको बता दें कि 8 सितंबर को गुरूग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के प्रद्युमन की हत्या हो गई थी। इसके लिए गुरूग्राम पुलिस ने पहले बस कंडक्टर अशोक कुमार को आरोपी बनाया गया था और फिर बाद में जब जांच सीबीआई को सौंपी गई तो उनके खुलासे ने सारा पासा ही पलट दिया और रायन इंटरनेशनल स्कूल के ही 11वीं के छात्र को आरोपी पेश किया गया। अब आरोपी छात्र फरीदाबाद के बाल सुधार गृह में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है।

Related Post