विस चुनाव: 10वीं पास कारपेंटर ने भरा नामांकन, चुनाव लड़ने की बताई ये वजह

By  Arvind Kumar October 1st 2019 05:13 PM -- Updated: October 1st 2019 05:18 PM

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 नामांकन प्रक्रिया के तहत आज (मंगलवार) फतेहाबाद विधानसभा सीट से पहला नामांकन दाखिल हुआ। फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से बीघड़ रोड स्थित काठमंडी निवासी दौलत राम ने पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) की ओर से नामांकन भरा। दौलत राम पेशे से कारपेंटर हैं और 10वीं कक्षा उतीर्ण हैं। [caption id="attachment_345650" align="aligncenter" width="700"]Caprenter Nomination 3 विस चुनाव: 10वीं पास कारपेंटर ने भरा नामांकन, चुनाव लड़ने की बताई ये वजह[/caption] दौलतराम से जब विधायक बनने के पीछे कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फतेहाबाद क्षेत्र में नशा और नशे की वजह से हिंसा काफी बढ़ गई है और इसी को खत्म करने के लिए वे विधायक बनना चाहते हैं। [caption id="attachment_345648" align="aligncenter" width="700"]Caprenter Nomination 1 विस चुनाव: 10वीं पास कारपेंटर ने भरा नामांकन, चुनाव लड़ने की बताई ये वजह[/caption] वहीं नामांकन पत्र भरे जाने के बारे में फतेहाबाद के रिटर्निंग ऑफिसर सुरजीत नैन ने बताया कि आज पहला नामांकन दौलतराम ने पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) की ओर से भरा गया है। [caption id="attachment_345649" align="aligncenter" width="700"]Caprenter Nomination 2 विस चुनाव: 10वीं पास कारपेंटर ने भरा नामांकन, चुनाव लड़ने की बताई ये वजह[/caption] आरओ के अनुसार पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) गैर मान्यता प्राप्त है जिससे दौलतराम का नामांकन बतौर निर्दलीय उम्मीदवार ही माना जाएगा। यह भी पढ़ें : करोड़ों की नौकरी छोड़ अब बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेगी 26 साल की ये लड़की ---PTC NEWS---

Related Post