23 साल के कैप्टन कपिल कुंडू की शहादत पर गमगीन हुआ रनसिका गांव.....

By  CHOHAN February 5th 2018 03:11 PM

आंखों में भले ही आंसू हों...जुबान पर भले ही चीखें हों...लेकिन जहन में फक्र है...गर्व है...और देश के लिए शहादत दे चुके बेटे के लिए...सम्मान है...23 साल कपिल कुंडू...शहीद कैप्टन कपिल कुंडू...10 फरवरी को अपना 24वां मनाने से पहले ही परिवार की आंखों में आंसुओं का सैलाब छोड़ गए...देश के नाम अपनी जान कुर्बान कर...परिवार को फक्र करने का...मौका दे गए...रविवार देर रात जम्मू कश्मीर के राजौरी-पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने कायराना हरकत की...और कपिल कुंडू ने उस हरकत का जवाब...मरते दम तक दिया...

पाकिस्तान के सीजफायर वॉयलेशन में 4 भारतीय जवान शहीद हुए हैं...इनमें कपिल कुंडू भी शामिल हैं...कपिल गुरूग्राम के रनसिका गांव के रहने वाले थे...सेना के जैकलाइ युनिट के तहत...राजौरी में तैनात थे...पटौदी के एक स्कूल से पढ़ाई की थी और साल 2012 में एनडीए में सेलेक्शन के बाद इंडियन आर्मी के लिए चुने गए थे...अब कपिल कुंडू देश के नाम जान दे चुके हैं और हरियाणा समेत पूरा देश....उन पर गर्व कर रहा है....

रविवार देर रात पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारी फायरिंग और शेलिंग को अंजाम दिया था...भारतीय चौकियों पर मोर्टार भी दागे...जिसमें कई आम नागरिक भी घायल हो गए...शहीद हुई बाकि तीन जवानों में कश्मीर के रोशनलाल, कठुआ के शुभम और ग्वालियर के रामअवतार भी शामिल हैं....और देश...अपने इन वीर सपूतों को...आज नमन कर रहा है....

Related Post