राज्यसभा में एंट्री से पहले ही दीपेंद्र ने बनाया ये रिकॉर्ड, नए निर्वाचित सदस्यों को सीएम की बधाई

By  Arvind Kumar March 19th 2020 10:35 AM

चंडीगढ़। हरियाणा से तीन राज्यसभा सीटों बीजेपी के दो और कांग्रेस के एक उम्मीदवार का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। बीजेपी के रामचन्द्र जांगड़ा व दुष्यंत कुमार गौतम को हरियाणा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रूप में राज्य सभा के लिए निर्विरोध चुना गया है जबकि कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा का भी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राम चन्द्र जांगड़ा व दुष्यंत कुमार गौतम के निर्वाचन पर उन्हें बधाई दी है।

3 candidates elected unopposed to Rajya Sabha from Haryana राज्यसभा में एंट्री से पहले ही दीपेंद्र ने बनाया ये रिकॉर्ड, नए निर्वाचित सदस्यों को सीएम की बधाई

दीपेंद्र हुड्डा ने राज्यसभा में एंट्री से पहले ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो सबसे कम उम्र में संसद के दोनों सदनों में 4 बार पहुंचने वाले पहले सांसद बन गए हैं। महज़ 42 साल की उम्र में दीपेंद्र तीन बार लोकसभा और एक बार राज्यसभा सांसद चुने गए हैं।

यह भी पढ़ेंइनेलो में शामिल हुए जेजेपी के छात्र संगठन से जुड़े नेता

इतना ही नहीं जब दीपेंद्र हुड्डा पहली बार 2005 में लोकसभा चुनाव जीते थे तो वो देश में सबसे कम उम्र के सांसद बने थे। 2009 में उन्होंने साढ़े चार लाख वोट से बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया था। 2014 में हिमालय प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और हरियाणा में जीत दर्ज करने वाले दीपेंद्र इकलौते कांग्रेस सांसद थे।

दीपेंद्र का कहना है कि राज्यसभा सांसद के नाते अब पूरा हरियाणा उनका चुनाव क्षेत्र है और वो मजबूती से सदन में पूरे प्रदेश की आवाज उठाएंगे। साथ ही केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में पार्टी को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था भयंकर मंदी के दौर से गुजर रही है। बेरोज़गारी चरम सीमा पर है। 28 फ़ीसदी बेरोज़गारी दर के साथ हरियाणा देश में पहले पायदान पर है। ग्रुप डी की भर्ती के लिए भी लाखों युवा ठोकरे खाने को मजबूर हैं। आज किसान, मजदूर, कर्मचारी और व्यापारी हर वर्ग सरकार की नीतियों से परेशान है। ख़ासतौर पर किसान सरकार और कुदरत की दोहरी मार झेल रहा है। इसलिए ज़रूरी है कि उनकी आवाज़ को संसद में मजबूती मिले।

3 candidates elected unopposed to Rajya Sabha from Haryana राज्यसभा में एंट्री से पहले ही दीपेंद्र ने बनाया ये रिकॉर्ड, नए निर्वाचित सदस्यों को सीएम की बधाई

नव निर्वाचित सांसद ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से उनकी उम्मीदवारी का ऐलान होने के बाद कई गैर कांग्रेसी विधायकों ने भी उन्हें समर्थन का भरोसा दिया था। इसलिए वो इस जीत पर उनका भी आभार जताते हैं। उन्होंने कहा कि ये राज्यसभा चुनाव हरियाणा की राजनीति को नई दिशा और नया मोड़ देगा।

यह भी पढ़ें: पृथला विधानसभा में जेजेपी को सफलता, इनेलो को बड़ा झटका

---PTC NEWS---

Related Post