कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट, पिछले 24 घंटों में 45,149 नए मामले आए सामने

By  Arvind Kumar October 26th 2020 10:57 AM

नई दिल्लीकोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में COVID19 के 45,149 नए मामले आने के बाद पॉजिटिव मामलों की संख्या 79,09,960 हो गई है। 480 नई मौतों के बाद मौतों की संख्या 1,19,014 पहुंच गई है। [caption id="attachment_443430" align="aligncenter" width="696"]COVID19 Cases in India कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट, पिछले 24 घंटों में 45,149 नए मामले आए सामने[/caption] इसके साथ ही 14,437 की गिरावट के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 6,53,717 रह गई। 59,105 डिस्चार्ज के साथ ठीक हुए मामलों की संख्या 71,37,229 हो गई है। यह भी पढ़ें- इस वर्ष के लिए दुर्गा पूजा स्थगित, समिति ने लिया फैसला [caption id="attachment_443432" align="aligncenter" width="1200"]COVID19 Cases in India कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट, पिछले 24 घंटों में 45,149 नए मामले आए सामने[/caption] वहीं कल (25 अक्टूबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10,34,62,778 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,39,309 सैंपल कल टेस्ट किए गए। यह भी पढ़ें- अजय चौटाला ने कपूर नरवाल को बताया खुंटा बदलू नेता [caption id="attachment_443433" align="aligncenter" width="696"]COVID19 Cases in India कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट, पिछले 24 घंटों में 45,149 नए मामले आए सामने[/caption] कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की राष्‍ट्रीय रिकवरी दर लगभग 90 प्रतिशत हो गई है। कुल मामलों के 90 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। यह उपलिब्‍ध कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार आ रही कमी से हासिल हुई है और पिछले तीन दिनों से यह 7 लाख से नीचे ही है।

Related Post