एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत 70 लाख लोगों को किया गया कवर: सीएम

By  Arvind Kumar April 21st 2020 09:56 AM

शिमला। कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत 70 लाख से अधिक लोगों को कवर किया गया है और इनमें से लगभग 10,000 व्यक्तियों में आईएलआई के लक्षण पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 700 लोगों की जांच की गई थी और अन्य को निगरानी में रखा गया है।

70 lakh people covered under the Active Case Finding Campaign एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत 70 लाख लोगों को किया गया कवर: सीएम

वहीं जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के बाहर फंसे प्रदेश के लोगों के बारे में चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इन लोगों के साथ लगातार संपर्क में है और संबंधित राज्य सरकारों से उनकी उचित देखभाल सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने ऐसे लोगों से आग्रह किया कि वे जहां है, वहीं बने रहें। सरकार स्थिति सामान्य होते ही उनकी जल्द वापसी सुनिश्चित करेगी।

---PTC NEWS---

Related Post