हरियाणा के 704 गांवों ने दिए ठेके बंद करने के प्रस्ताव

By  Arvind Kumar January 16th 2020 10:20 AM -- Updated: January 16th 2020 10:24 AM

चंडीगढ़। हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में शराब के ठेकों को बंद करने के लिए कुल 704 गांवों ने प्रस्ताव दिए हैं। प्रदेश सरकार ने 15 जनवरी तक ग्राम पंचायतों से इस बारे आवेदन मांगे थे। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर बताया कि सबसे ज्यादा आवेदन भिवानी (चरखी दादरी समेत) से आए हैं। यहां से 122 आवेदन आए हैं जबकि रोहतक से 1 भी गांव ने प्रस्ताव नहीं दिया है।

बता दें कि प्रदेश सरकार ने नवंबर माह में हुई कैबिनेट बैठक में गांव स्तर पर शराब के ठेकों को गांव वासियों की मंजूरी के बाद खोले जाने का फैसला लिया था। इसके मुताबिक अगर ग्रामीण ठेके के पक्ष में नहीं हो तो ठेका नहीं खोला जाएगा। इससे पहले तक तक शराब का ठेका बंद करने का अधिकार पंचायतों के पास था, लेकिन कैबिनेट की बैठक में ये फैसला जनता को भी सौंप दिया गया था।

यह भी पढ़ेंदिन दहाड़े शराब ठेकेदार की गोलियों से भूनकर हत्या

---PTC NEWS---

Related Post