'हरियाणा में जेजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी'

By  Arvind Kumar February 10th 2019 12:47 PM -- Updated: February 10th 2019 12:52 PM

बहादुरगढ़। (प्रदीप धनखड़) हरियाणा की सत्ता पर काबिज होने के लिए हर कोई राजनीतिक दल ख्वाब देख रहा है। इस ख्वाब को पूरा करने के लिए कोई दल गठबंधन कर रहा है तो कोई अपने दम पर ही चुनाव में उतरने की तैयारी में है। इस बीच आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी इस चुनाव को मिलकर लड़ने पर विचार कर रहीं हैं। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने बहादुरगढ में कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर जेजेपी के साथ चर्चा चल रही है। उन्होने बताया कि दोनों के बीच सकारात्मक बातचीत हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि जींद में मिलकर लड़े, अब हरियाणा में भी मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे।

Sushil Gupta सुशील गुप्ता बहादुरगढ़ में पार्टी के कार्यालय का उद्धघाटन करने आये थे

पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के लिए बहादुरगढ़ आए थे सुशील 

दरअसल सुशील गुप्ता लाइनपार की गली 3 में आम आदमी पार्टी के कार्यालय का उद्धघाटन करने आये थे। इस दौरान उन्होंने हरियाणा की खट्टर सरकार पर भी जमकर भड़ास निकाली। सुशील गुप्ता ने कहा कि खट्टर सरकार ने हरियाणा के भाईचारे का सर्वनाश किया है।

यह भी पढ़ें : जानिए गठबंधन टूटने और सैनी पर क्या बोले अभय चौटाला ?

Related Post