कृषि मंत्री बोले- 72 घंटे से अधिक किसानों की फसल का पैसा न देने पर आढ़ती को देना होगा ब्याज

By  Arvind Kumar June 15th 2020 02:10 PM -- Updated: June 15th 2020 02:14 PM

भिवानी। हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि गेहूं व सरसों की खरीद का 90 प्रतिशत के लगभग पैसा किसानों के खातों में पहुंचाया जा चुका है। किसानों का जो 10 प्रतिशत फसल का पैसा आढ़तियों के पास है, यदि उसे 72 घंटे से अधिक हो गए तो किसान को ब्याज के साथ फसल का पैसा मिलेगा। यह बात कृषि मंत्री ने भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में वर्तमान सीजन में 76 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई तथा सवा 8 लाख मीट्रिक टन सरसो की खरीद विभिन्न सरकारी एजेंसियों के माध्यम से की गई। 90 प्रतिशत किसानों को फसल का पैसा उनके खातों में पहुंचाया जा चुका है।

Agriculture Minister JP Dalal on Haryana Farmer Issue

10 प्रतिशत पैसा आढ़तियों के पास किन्ही कारणों से अटका हुआ है। इसीलिए आढ़तियों को 72 घंटे से अधिक किसानों का पैसा रोकने के बाद ब्याज समेत फसल का भुगतान किसान को करना होगा। उन्होंने कहा कि गेहूं की बंपर फसल के रख-रखाव के लिए भी कार्य किया जा रहा है। इसके तहत भिवानी अनाज मंडी के सामने कृषि विभाग 10 एकड़ में 20 हजार मीट्रिक टन का गोदाम बनाने जा रहा है। इसका प्रस्ताव भी पास किया जा चुका है।

कृषि मंत्री ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के रेगिस्तानी क्षेत्र में विभिन्न नहरों की टेल स्थापित है या कहीं नहर का अंतिम छोर स्थापित है, जिसके कारण यहां पानी पहुंचने में काफी दिक्कत आती है। किसानों की इस समस्या से निपटने के लिए प्रदेश के नहरों के टेल वाले क्षेत्रों में सिंचाई विभाग के एक्सईन का अलग से पद बनाकर उसकी जिम्मेवारी टेल तक पानी पहुंचाने की लगाई गई है। जो इस क्षेत्र के किसानों के लिए बेहतरीन कदम है।

---PTC NEWS---

Related Post