कैराना में मतदान बूथ के बाहर फायरिंग, फर्जी वोटिंग को लेकर हंगामा

By  Arvind Kumar April 11th 2019 03:20 PM

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। यूपी के कैराना में भी आज वोटिंग हो रही है, जहां से मतदान बूथ के बाहर फायरिंग होने की खबर सामने आई है। सूचना के मुताबिक कांधला बूथ पर फर्जी वोट डालने को लेकर ग्रामीणों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हो गई। जहां ग्रामीणों ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाकर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन मामला गंभीर होने पर सुरक्षाकर्मियों ने इस पत्थरबाजी का जवाब देते हुए वहां हवाई फायरिंग कर दी और पत्थरबाजों पर लाठीचार्ज कर उन्हें मौके से दौड़ाया।

Lok-Sabha-Election-2019 लोकसभा चुनाव के पहले चरण का हो रहा है मतदान

इस मौके डीएम, एसपी और दूसरे अधिकारियों ने पहुंचकर वहां नाराज ग्रामीणों को शांत करवाया। लेकिन गांव वाले चुनाव बहिष्कार करने पर अड़े हुए हैं। फिलहाल पोलिंग बूथ पर स्थिति नियंत्रण में है।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: दोपहर तक करीब 25 फीसदी तक हुआ मतदान

Related Post