अकाली दल ने फाइनल किए उम्मीदवारों के नाम, 1-2 दिन में एलान

By  Arvind Kumar October 1st 2019 05:55 PM -- Updated: October 1st 2019 05:56 PM

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल की हरियाणा इकाई की चंडीगढ़ में बैठक हुई। शिरोमणि अकाली दल प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में विधानसभा चुनावों के लिए अकाली दल के उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए।

नाम फाइनल होने के बाद अकाली दल एक दो दिन में उम्मीदवारों का एलान कर देगा। जानकारी के मुताबिक अकाली दल के सभी उम्मीदवार हरियाणा से होंगे।

Akali-Dal-2-1 अकाली दल ने फाइनल किए उम्मीदवारों के नाम, 1-2 दिन में एलान (File Photo)

बैठक के बाद वरिष्ठ अकाली नेता प्रोफसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि उनका मकसद हरियाणा से कांग्रेस को दूर करना है और विकास करना है। इसके लिए लोकल पार्टियों से गठबंधन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस को झटका, दो वरिष्ठ नेता जेजेपी में शामिल

बता दें कि आज हुई बैठक में अकाली नेता बलविंदर सिंह भुंदर, दलजीत चीमा, बीबी जागीर कौर और प्रोफसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

---PTC NEWS---

Related Post