'पंजाब के लोगों ने देख लिया कांग्रेस का काम, अब 2022 में बनेगी अकाली सरकार'

By  Arvind Kumar March 3rd 2021 04:24 PM

मानसा। पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ अकाली नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि 2022 चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक बार फिर प्रशांत किशोर को झूठे वादे करने के लिए बुलाया है। जो एक बार फिर लोगों को झूठे वादों में फंसाने की कोशिश करेगा। इसलिए पंजाब के लोग पहले 2017 में किए वादे पूरे करवा कर ही कांग्रेस को गांव में आने दें। हरसिमरत कौर बादल आज मानसा जिले में पार्टी वर्करों के साथ बैठक करने आई थी। [caption id="attachment_479168" align="aligncenter" width="700"]Akali Leader Harsimrat Kaur Badal 'पंजाब के लोगों ने देख लिया कांग्रेस का काम, अब 2022 में बनेगी अकाली सरकार'[/caption] उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले घर-घर नौकरी, नशा खत्म करना और रिश्वतखोरी बंद करने के वायदे किए थे। मगर इनमें से कोई वादा पूरा नहीं किया। इसलिए लोग प्रशांत किशोर के झांसे में ना आएं।

[caption id="attachment_479169" align="aligncenter" width="700"]Akali Leader Harsimrat Kaur Badal 'पंजाब के लोगों ने देख लिया कांग्रेस का काम, अब 2022 में बनेगी अकाली सरकार'[/caption] वहीं हरसिमरत कौर बादल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने हर पेट्रोल पंप पर उज्जवल भारत की तस्वीरें लगाई थी मगर अब तेल और गैस की कीमतें बढ़ाकर लोगों के घरों में अंधेरा कर दिया। [caption id="attachment_479166" align="aligncenter" width="700"]Akali Leader Harsimrat Kaur Badal 'पंजाब के लोगों ने देख लिया कांग्रेस का काम, अब 2022 में बनेगी अकाली सरकार'[/caption] उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के साथ भी धोखा किया है जो खेती कानून के लिए अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पंजाब में 2022 में अकाली दल अपनी सरकार बनाएगा क्योंकि पंजाब के लोगों ने कांग्रेस का काम भी देख लिया। इसलिए वह अकाली दल को एक बार फिर सेवा का मौका देंगे।

Related Post