Assembly election 2022: अखिलेश यादव का नया दांव, सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देने का वादा

By  Vinod Kumar January 1st 2022 04:25 PM -- Updated: January 1st 2022 04:33 PM

up election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में कुछ ही समय बचा है। सभी पार्टियां मतदाताओं को अपनी तरफ खींचने में जुटे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जनता को मुफ्त बिजली का ऐलान किया है। Akhilesh Yadav cousion Dahrmendra Yadav tests covid 19 positive अखिलेश यादव ने शनिवार को 2022 के विधानसभा चुनावों के बाद समाजवादी पार्टी के सत्ता में आने पर यूपी के सभी बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त घरेलू बिजली देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली भी उपलब्ध कराई जाएगी। Income Tax official, raid on sp leaders, up, akhilesh yadav, आयकर विभाग, समाजवादी पार्टी, आयकर विभाग, आयकर विभाग की रेड, सपा नेताओं पर रेड समाजवादी पार्टी ने ट्विटर पर लिखा, घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली समाजवादी सरकार में मुफ्त मिलेगी। इसके अलावा पार्टी की ओर से यह एलान भी किया गया है कि किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामना! अब 22 में न्यू यूपी में नयी रोशनी से नया साल होगा। 300 यूनिट घरेलू बिजली फ़्री व सिंचाई बिल माफ़ होगा। नव वर्ष सबको अमन-चैन, ख़ुशहाली दे। सपा सरकार आयेगी और 300 यूनिट फ़्री घरेलू बिजली और सिंचाई की बिजली मुफ़्त दिलवाएगी। SP president Akhilesh Yadav

Related Post