चक्रवाती तूफान ताउते के चलते राजस्थान में अलर्ट, कई जिलों में चलेंगी तेज हवाएं

By  Arvind Kumar May 18th 2021 01:49 PM

नई दिल्ली। भीषण चक्रवाती तूफान ताउते गुजरात तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया है और गुजरात तट को पार कर आगे बढ़ गया है। ताउते की वजह से राज्य के कई जिलों में नुकसान भी पहुंचा है। वहीं तटीय राज्यों में आए चक्रवात का प्रभाव मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। यूपी, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश की संभावना जताई गई है। उधर राजस्थान सरकार ने चक्रवाती तूफान के संभावित असर को देखते हुए राज्य में अलर्ट जारी किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है। तूफान से प्रभावित होने की संभावना वाले क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन दलों को तैनात किया गया है। [caption id="attachment_498309" align="aligncenter" width="795"] चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ का असर हरियाणा में भी दिखेगा, जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट[/caption] यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में हरियाणा पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की खेप यह भी पढ़ें- हुड्डा ने सीएम खट्टर को लिखा खुला पत्र वहीं मौसम विभाग ने डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर, जालोर तथा पाली जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तीन दिनों तक चक्रवात का असर बना रहेगा। वहीं चक्रवात ताउते के कारण दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार रात से गुरुवार दोपहर के बीच बारिश होने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में छिटपुट स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश के साथ बुधवार को पीक पर रहने की संभावना है।

Related Post