अनिल विज का केजरीवाल पर हमला, कहा- पंजाब में कामयाब नहीं होगा दिल्ली मॉडल

By  Arvind Kumar June 30th 2021 02:04 PM

चंडीगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। AAP द्वारा पंजाब में 300 यूनिट बिजली मुफ़्त किए जाने पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को पंजाब की समस्याओं का ज्ञान नहीं। अगर वो सोचते हैं कि दिल्ली मॉडल पंजाब में लगा देंगे तो यह नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में टैक्स वसूली ज्यादा है लेकिन पंजाब भुखमरी के कगार पर है।

Arvind Kejriwal promises free electricity in Punjab for all; Really?उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कॉंफ्रेस में घोषणा की थी कि अगर राज्‍य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो दिल्‍ली की तर्ज पर सस्‍ती बिजली दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना की एक और वैक्सीन को मिली मंजूरी

यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने प्रदेश के किसानों को दी बड़ी राहत

उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में हर घर को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। बिजली के पुराने बिल माफ किए जाएंगे और राज्‍य में 24 घंटे बिजली दी जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्‍ली में हम 200 यूनिट बिजली दे रहे हैं और 200 से 400 यूनिट बिजली आधी रेट पर दे रहे हैं। इसी कारण हम पंजाब में 300 यूनिट में फ्री बिजली देंगे।

Related Post