अनिल विज ने कांग्रेस पर जमकर निकाली भड़ास, हरियाणा भाजपा के नए अध्यक्ष को लेकर दिया यह बयान

By  Arvind Kumar June 25th 2020 04:41 PM -- Updated: June 25th 2020 05:18 PM

अंबाला। (कृष्ण बाली) देश में 25 जून 1975 के दिन एमरजेंसी का ऐलान उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था। ऐसे में कांग्रेस पार्टी और उसके नेता अक्सर भाजपा के निशाने पर रहते हैं। आज भी एमरजेंसी को लेकर कांग्रेस पार्टी भाजपा नेताओं के निशाने पर है। आज हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एमरजेंसी के मुद्दे पर कांग्रेस के प्रति जमकर भड़ास निकाली।

अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक तानाशाही रवैये वाली पार्टी है और इसने हमेशा प्रजातांत्रिक सिद्धातों को कुचला है और एमरजेंसी लगाकर हजारों बेगुनाह लोगों को जेलों में डाल दिया था और इनके इसी तानाशाही पूर्ण रवैये ने देश का बंटवारा करवाया था। विज ने कहा कि महात्मा गाँधी ने तो यहाँ तक कहा था कि बंटवारा उनकी लाश पर होगा लेकिन कांग्रेस का वही खानदान जो आज भी कांग्रेस पार्टी पर हावी है उसके अंदर तानाशाही के कीटाणु आज भी ज़िंदा है। इनके बयानों से तानाशाही रवैये की गंध आती है। अनिल विज ने कहा कि इस देश ने हमेशा तानाशाही रवैये को उखाड़ फेंका है।

कांग्रेस में एक बार फिर राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने की चर्चाएं शुरू हो गई है। इस मुद्दे पर भी आज अनिल विज ने कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि अब राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बने या कोई और लेकिन राहुल गांधी ने अधपके बयान देकर कांग्रेस की इमेज इतनी खराब कर दी है कि कांग्रेस को किसी के भी अध्यक्ष बनने से कोई लाभ नहीं हो सकता।

देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने अच्छे-अच्छे का गणित बिगाड़ दिया है। ऐसे में आज राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मोदी सरकार ने पेट्रोल की कीमतों को अनलॉक कर दिया है। राहुल गांधी के इसी ट्वीट पर जवाब देते हुए विज ने कहा कि असल में राहुल गांधी राजनीति के एथिक्स से अनलॉक हो गया है और मीडिया में बने रहने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं।

Anil Vij Attacks on Congress Party | Haryana Politics

हरियाणा में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद की दौड़ तेज हो चुकी है। इसके लिए नेताओं ने दिल्ली दरबार में लॉबिंग भी शुरू कर दी है। ऐसे में अब प्रदेश में अध्यक्ष पद के बीच जाट और नॉन जाट का मुद्दा भी गूंजने लगा है। इस मामले पर मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए अनिल विज ने कहा कि उनकी पार्टी जात पात की सियासत नहीं करती और प्रदेश का चुनाव आलाकमान सभी लोगों से बात करने के बाद ही लेगी। ऐसे में क्या चुनाव हार चुके लोगों को भी प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी सौंपी जा सकती है इस पर विज ने कहा कि सभी से सलाह करने के बाद ही अध्यक्ष चुना जायेगा।

WHO ने भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर चिंता जाहिर की है। इसी बीच देश के कई हिस्सों में अब कोरोना के चलते अस्पतालों में सुविधाएं कम पड़ने लगी है। ऐसे में हरियाणा सरकार किस तरह कोरोना के मामलों पर लगाम कसेगी और क्या हरियाणा के पास इसके लिए पूरे संसाधन है? इस सवाल के जवाब में अनिल विज ने बताया कि हरियाणा के पास बेड की व्यवस्था पहले से है और अब होम आइसोलेशन की इजाजत भी सरकार देने जा रही है। वहीं विज ने बताया कि हरियाणा में वेंटिलेटर व् अन्य संसाधन भी पूरे हैं।

---PTC NEWS---

Related Post