अनिल विज को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य मंत्री का खिताब

By  Arvind Kumar February 23rd 2021 12:17 PM

चंडीगढ़। हरियाणा को ‘बैस्ट स्टेट इन हेल्थ’ का स्कॉच अवार्ड दिया गया है। इसके साथ ही बतौर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को देश के सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य मंत्री का खिताब मिला है। यह अवार्ड प्रदेश तथा जिला स्तर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक उत्कृष्ट शुरूआत करने के लिए दिया गया है ।

Anil VIj अनिल विज को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य मंत्री का खिताब

विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा एवं आयुष विभाग के निदेशक प्रभजोत सिंह तथा स्वास्थ्य महानिदेशक सुरजभान कम्बोज ने इन स्कॉच पुरस्कारों के प्रशस्ति पत्र स्वास्थ्य मंत्री को भेंट किए।

Anil VIj अनिल विज को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य मंत्री का खिताब

उन्होंने कहा कि स्कॉच नामक निजी संस्था द्वारा देशभर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों पर अनुसंधान एवं मूल्याकन किया गया, जिसमें पाया गया कि हरियाणा ने देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में शानदार प्रर्दशन किया है। इनमें कर्नाटक दूसरे स्थान पर रहा है।

यह भी पढ़ें- धरने पर बैठे किसानों को जनहित में खाली कर देनी चाहिए सड़कें: नयनपाल रावत

यह भी पढ़ें- देशभर में होंगी किसान महापंचायत, बंगाल में भी किसान ट्रैक्टर रैली करेंगे: टिकैत

Anil VIj अनिल विज को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य मंत्री का खिताब

स्कॉच के अनुसार अनिल विज के नेतृत्व में हरियाणा के सभी क्षेत्रों में राज्य की मशीनरी ने एकजुट हो कर काम किया जिसके परिणामस्वरूप इस महामारी के दौर में भी हरियाणा सरकार ने प्रदेश के लोगों को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं।

Related Post