अनिल विज बोले- सियासत का मुद्दा बन गया कोरोना, कांग्रेस लोगों का मनोबल गिराने का कर रही प्रयास

By  Arvind Kumar May 8th 2021 04:24 PM

चंडीगढ़। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि देश में कोरोना सियासत का मुद्दा बन गया है। उन्होंने कहा कि हौंसला बढ़ाने की बजाय कांग्रेस हर रोज़ कोरोना से लड़ रहे लोगों का मनोबल गिराने का प्रयास कर रही है। इससे न केवल मरीजों का बल्कि हेल्थकेयर वर्कर्स का हौसला भी गिरता है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन पर शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा।

विज ने कहा कि इन दिनों एम्बुलेंस संचालकों द्वारा मनमाने दाम वसूले जाने के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे सरकार पूरी तरह सख्ती से पेश आ रही है। उन्होंने कहा कि दवाइयों की कालाबाजारी और एंबुलेंस के लिए अधिक पैसे वसूलने के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Centre revises policy for admission of COVID patients to COVID-19 facilities

उन्होंने कहा कि प्रदेश में एंबुलेंस संचालकों द्वारा मनमाने दाम वसूले जाने और दवाइयों की कालाबाज़ारी व मुनाफाखोरी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। ऐसे मामलों में अभी तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

उन्होंने कोरोना मरीजों की जिंदगियां बचाने में जुटे डॉक्टरों, नर्सों, पैरा-मेडिकल स्टाफ, सरकारी कर्मचारियों और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स को सेल्यूट करते हुए उम्मीद जताई कि उनकी सहायता से हम कोरोना की इस जंग को अवश्य जीत पाएंगे।

Related Post