पत्रकार छत्रपति हत्याकांड : अंशुल के इस खुलासे से हरियाणा की राजनीति में मचा भूचाल

By  Arvind Kumar January 18th 2019 03:44 PM -- Updated: January 19th 2019 09:58 AM

सिरसा। पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में गुरमीत राम रहीम को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद अंशुल छत्रपति ने बड़ा खुलासा किया है। मृतक पत्रकार के बेटे अंशुल छत्रपति ने खुलासा किया कि इस मामले को दबाने के लिए कई राजनेताओं ने एड़ी चोटी का जोर लगाया। अंशुल ने बताया कि जांच के दौरान राजनीतिक लोगों ने अप्रत्यक्ष रूप से उनके साथ खड़े लोगों को तोड़ने की कोशिश की। अंशुल के मुताबिक हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल ने उनपर पैचअप करवाने का दबाव बनाया और कहा था कि डेरा प्रमुख का कुछ बिगड़ने वाला नहीं है।

यहां देखें वीडियो : रामचंद्र छत्रपति के बेटे अंशुल छत्रपति ने लगाए सनसनीखेज़ आरोप

गौरतलब है कि पत्रकार रामचंत्रद छत्रपति हत्याकांड मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने गुरमीत राम रहीम को दोषी करार देते हुए 16 साल के बाद उम्रकैद की सजा सुनाई है। जिसके बाद लगाता प्रतिक्रियाओं का दौरा जारी है। ऐसे में आने वाले समय में इस मामले में और भी कई सनसनीखेज खुलासे हो सकते हैं।

Related Post