हमीरपुर दौरे पर अनुराग ठाकुर, अपने आवास पर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से की मुलाकात

By  Arvind Kumar February 21st 2021 05:11 PM

हमीरपुर। जिला हमीरपुर में रविवार को वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने समीरपुर स्थित अपने आवास पर जन समस्याएं सुनी और नवनिर्वाचित पँचायत प्रतिनिधियों, बीडीसी सदस्यों व ज़िला परिषद सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान बड़सर, नादौन, बिलासपुर, झंडूता, हरोली, धर्मपुर, देहरा, चिंतपूर्णी, घुमारवीं, हमीरपुर, सुजानपुर, भोरंज, गगरेट, जसवां इत्यादि विधानसभा क्षेत्रों से काफी लोग उनसे मिलने आये और अपनी समस्याएं उनको बताई। सुबह से ही लोगों का बड़ा हुजूम उनसे मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचा। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों की जन समस्याएं सुनी और उनका से जल्द से जल्द निपटारा करने का आश्वासन भी दिया।

Anurag Thakur at Hamirpur हमीरपुर दौरे पर अनुराग ठाकुर, अपने आवास पर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से की मुलाकात

मीडिया से रूबरू होते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज वह अपने गृह क्षेत्र सुमेरपुर में जन समस्याएं सुन रहे थे. इसके साथ ही उन्हें नवनिर्वाचित चुने हुए पंचायत जनप्रतिनिधियों से भी मिलने का अवसर प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के मन में अपने क्षेत्र में विकास करवाने को लेकर काफी जोश है, जिससे वह काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि हम साथ मिलकर विकास करेंगे।

हमीरपुर दौरे पर अनुराग ठाकुर, अपने आवास पर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से की मुलाकात

बता दे कि जनसमस्याओं में बहुत सारे लोगों ने अपनी जन समस्याएं रखी जिसमें से मुख्य तौर पर लोगों ने अपने क्षेत्रों में विकासात्मक कार्य एवं रोजगार को लेकर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की। वित्त राज्य मंत्री देर शाम तक लोगों की समस्याएं सुनने में व्यस्त रहे। इस दौरान उन्होंने लोगों को जल्द से जल्द उनकी समस्या का निपटारा होने का भी आश्वासन दिया।

हमीरपुर दौरे पर अनुराग ठाकुर, अपने आवास पर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से की मुलाकात

इस अवसर पर भाजाप जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा, ज़िला महामंत्री अभ्यवीर लवली, जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा, सह मीडिया प्रभारी विकास शर्मा, युवा मोर्चा ज़िला अध्यक्ष अजय रिंटू, कपिल शामा, अनिल परमार, ऊषा बिड़ला, राजेश कुमार, चत्तर सिंह कौशल, संजीव शर्मा, दिनेश ठाकुर, होशियार सिंह इत्यादि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Post