वोट डालने के बाद तंवर का दावा- JJP की बनेगी सरकार, BJP होगी सत्ता से बाहर

By  Arvind Kumar October 21st 2019 11:52 AM

सिरसा। (सुरेंद्र सावंत) कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने आज (सोमवार) सुबह सिरसा में अपने मत का प्रयोग किया। मीडिया से बातचीत में अशोक तंवर ने जेजेपी की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि 5 साल बाद लोगों को मौका मिला है और इस दिन का बहुत महत्व है। तंवर ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हर वर्ग के लोगों को दुखी और परेशान किया है। इसलिए लोग आज बीजेपी के 75 पार के नारे को फेल कर देंगे और बीजेपी सत्ता से बाहर होगी।

मीडिया से बातचीत में अशोक तंवर ने एक बार फिर से कोंग्रेस नेताओं की मरोड़ निकालने की बात कही। वहीं उन्होंने कहा वो दिखाएंगे कि किस किस की मरोड़ निकली और कैसे कैसे मरोड़ निकली। कांग्रेस की पोजीशन पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन चुनावों में तीसरे और चौथे स्थान पर रहेगी।

यह भी पढ़ेंसुबह सवेरे ही वोट डालने पहुंच गए सियासतदान, अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा

---PTC NEWS---

Related Post