हरियाणा में तीसरे विकल्प के रूप में काम करेंगे तंवर

By  Arvind Kumar February 17th 2020 11:25 AM

करनाल। (डिंपल चौधरी) कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे और किसी समय में हरियाणा कांग्रेस का बड़ा चहरा रहे अशोक तंवर हरियाणा में तीसरे विकल्प के रूप में काम करने में जुट गए हैं। अशोक तंवर ने करनाल में बयान दिया कि देश की जनता तीसरे विकल्प को तलाश रही है और इसलिए बीजेपी-कांग्रेस को जनता नकार रही है। दिल्ली में केजरीवाल को फिर से जनता ने मौका दिया और अब हरियाणा में हम तीसरे विकल्प के रूप में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सब साथियों ने मिलकर जनता की लड़ाई लड़ी उनके मुद्दे उठाए, यह सब साथी संघर्ष से निकले हुए हैं। इन्ही के साथ मिलकर हम आगे काम करेंगे। हालांकि तंवर साहब नई पार्टी या फिर किसी राजनीतिक पार्टी के साथ जाने पर मना करते नजर आए। उन्होंने कहा कि अभी ऐसा कुछ नहीं है। अभी सिर्फ मिलकर जनता की आवाज को उठाना है।

Haryana News | Haryana Politics | Ashok Tanwar on Future Plans हरियाणा में तीसरे विकल्प के रूप में काम करेंगे तंवर

बता दें कि रविवार को अशोक तंवर ने अपना जन्मदिन समर्थनों के साथ मनाया था और इसी के चलते तंवर ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर सेक्टर 12 में स्वाभिमान रैली की। साथ ही केक काटकर सबको साथ लेकर चलने की बात कही। इस मौके पर जहा तंवर के साथ उनकी पत्नी अवंतिका तंवर और संत समाज के लोग नजर आए तो वहीं बहुजन समाज पार्टी के कुछ नेता भी उनके साथ दिखे। अशोक तंवर ने कहा कि पिछले पांच साल में हरियाणा में घोटाले ही घोटाले हुए और कुछ को अब दिखने लगे है। यह हमला तंवर का भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर था।

Haryana News | Haryana Politics | Ashok Tanwar on Future Plans हरियाणा में तीसरे विकल्प के रूप में काम करेंगे तंवर

अशोक तंवर ने कहा कि आज देश में युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही, महिलाओं पर शोषण हो रहा है, किसान आत्महत्या कर रहा है, इसका जिम्मेदार बीजेपी-कांग्रेस सब है जिन्होंने 70-72 सालों से कुछ नहीं बदला।

यह भी पढ़ें‘बीजेपी-जेजेपी की सरकार ने दिया प्रदेश के युवाओं को शानदार तोहफा

---PTC NEWS---

Related Post