यहां 10 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना, मुख्यमंत्री ने किया कैंटीन का शुभारंभ

By  Arvind Kumar December 29th 2019 03:35 PM -- Updated: December 29th 2019 04:07 PM

करनाल। करनाल अनाज मंडी में आज अटल किसान-मजदूर कैंटीन की शुरुआत हो गई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कैंटीन का शुभारंभ किया। शुभारंभ मौके पर मुख्यमंत्री और उनके सहयोगियों ने खुद भी कैंटीन का खाना चखा।

Atal farmer-laborer canteen started in Karnal grain market यहां 10 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना, मुख्यमंत्री ने किया कैंटीन का शुभारंभ

बता दें कि इस कैंटीन से लोगों को मात्र 10 रुपये में बढ़िया खाना मिलेगा, जिसमें 4 रोटी, दाल, सब्जी व चावल उपलब्ध होंगे। कैंटीन का निर्माण मार्किटिंग बोर्ड द्वारा किया गया है, जिस पर 4 लाख रुपये की राशि खर्च हुई है।

नई अनाज मंडी में सस्ती कैंटीन खोले जाने को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ड्रीम प्रोजेक्ट था, जो पूरा हुआ और करनाल सहित प्रदेश के फतेहाबाद, नूह, भिवानी व पंचकूला की अनाज मंडी में भी ऐसी कैंटीनों का शुभारंभ किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: सपना चौधरी की कार का एक्सीडेंट, हादसे में बाल-बाल बचीं सपना

---PTC News---

Related Post