बीजेपी में शामिल हुई ये दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी

By  Arvind Kumar January 29th 2020 01:32 PM -- Updated: January 29th 2020 01:43 PM

नई दिल्ली। दुनिया की पूर्व नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अब राजनीति में अपनी पारी की शुरूआत की है। साइना ने अपनी बड़ी बहन चंद्राशु नेहवाल के साथ बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। साइना और चंद्राशु ने बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली।

Badminton Player Saina Nehwal Joins BJP बीजेपी में शामिल हुई ये दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी

बीजेपी में शामिल होने के बाद दोनों ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। पार्टी की सदस्या लेने के बाद साइना ने कहा, "आज अच्छा दिन है। मैंने कई खिताब जीते हैं, लेकिन आज मैं ऐसी पार्टी में शामिल हो रही हूं, जो देश के लिए इतना अच्छा काम कर रही है। मैं मेहनती खिलाड़ी हूं और मुझे उन लोगों के साथ काम करना पसंद है जो कड़ी मेहनत करते हैं।"

Badminton Player Saina Nehwal Joins BJP बीजेपी में शामिल हुई ये दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी

साइना ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने खेलों के लिए बहुत कुछ किया है। वो पीएम मोदी से प्रेरित हैं और उन्हें उम्मीद है कि वो देश के लिए अच्छा कर सकेंगी। आखिर में उन्होंने बीजेपी का शुक्रिया अदा किया।

यह भी पढ़ें : दिल्ली चुनाव: प्रचार में जुटे सीएम खट्टर, केजरीवाल पर साधा निशाना

बता दें कि साइना नेहवाल मूलत हरियाणा की रहने वाली हैं। साइना का जन्म हरियाणा के हिसार में 19 मार्च 1990 को हुआ था। वह वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में 23 मई 2015 को वर्ल्ड नंबर वन बनी थीं। इस मुकाम तक पहुंचने वाली साइना पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। हैदराबाद में रहते हुए उन्होंने बैडमिंटन जगत में अपना बड़ा नाम कमाया और अब राजनीति में अपना कैरियर शुरू किया है।

---PTC NEWS---

Related Post