बरौदा उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर, कांग्रेस के मनाने पर ये प्रत्याशी वापस लेगा नामांकन

By  Arvind Kumar October 19th 2020 01:37 PM

  • बरौदा उपचुनाव से पहले सियासी रस्साकश्शी
  • बरौदा से डॉ कपूर नरवाल वापस लेंगे नामांकन
  • उपचुनाव के लिए नरवाल ने किया था नामांकन
  • नरवाल को मनाने में कामयाब हो गई कांग्रेस
  • नाराजगी में निर्दलीय ही भर दिया था नामांकन
  • भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा भी मनाने पहुंचे थे
  • हुड्डा के नेतृत्व में ही हरियाणा का विकास- कपूर

सोनीपत। बरौदा उपचुनाव से पहले सियासी रस्साकश्शी हरियाणा में लगातार जारी है। नामांकन पूरा हो चुका है और नामांकन में ही सियासी मतभेद भी सामने आ चुके हैं। बरौदा उपचुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों से नजरअंदाजी झेलने के बाद बरौदा के स्थानीय नेता कपूर नरवाल ने निर्दलीय नामांकन भरा था जिसे वापस लेने का डॉ. नरवाल ने फैसला लिया है।

Baroda By Election बरौदा उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर, कांग्रेस के मनाने पर ये प्रत्याशी वापस लेगा नामांकन

कपूर नरवाल को बीजेपी से पहले टिकट की उम्मीद थी लेकिन बीजेपी ने योगेश्वर दत्त को मैदान में उतार दिया। इसके बाद उन्हें कांग्रेस से भी उम्मीद थी क्योंकि नामांकन से पहले कई बार कांग्रेस नेता नरवाल से मुलाकात कर चुके थे लेकिन कांग्रेस ने भी इंदूराज को मैदान में उतार दिया जिससे नाराज होकर कपूर नरवाल ने निर्दलीय नामांकन दायर कर दिया।

यह भी पढ़ें: टोहाना विधायक देवेंद्र बबली का किसानों ने किया विरोध, काले झंडे दिखाए

Baroda By Election बरौदा उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर, कांग्रेस के मनाने पर ये प्रत्याशी वापस लेगा नामांकन

अब आज खुद भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस के तमाम स्थानीय नेताओं ने कपूर नरवाल से मुलाकात की और आखिरकार कपूर नरवाल को मनाने में कांग्रेस कामयाब हो गई।

यह भी पढ़ें: पेंशनभोगियों के लिए हरियाणा पुलिस का बड़ा फैसला

Baroda By Election बरौदा उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर, कांग्रेस के मनाने पर ये प्रत्याशी वापस लेगा नामांकन

इस दौरान कपूर नरवाल ने कहा कि हुड्डा के नेतृत्व में ही हरियाणा आगे बढ़ सकता है और वो खुद को अब भूपेंद्र हुड्डा को समर्पित करते हैं। नरवाल ने कहा कि बरौदा हलके के लिए वो दिन रात एक कर सकते हैं और ऐसे में बरौदा की जनता से पूछकर ही वो अपना नामांकन वापस ले रहे हैं।

Related Post