बरोदा उपचुनाव की तारीखों की घोषणा, इस दिन होगी वोटिंग

By  Arvind Kumar September 29th 2020 02:21 PM -- Updated: September 29th 2020 02:30 PM

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आखिरकार बरोदा उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। बरोदा उपचुनाव के लिए 3 नवम्बर को वोटिंग होगी और 10 को वोटों की गिनती की जाएगी। Baroda By Election On This Date  Haryana Latest News बता दें कि सोनीपत जिले की बरोदा विधानसभा सीट कांग्रेस पार्टी के विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन के चलती खाली है। अब इस सीट पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव की घोषणा कर दी है। Baroda By Election On This Date  Haryana Latest News सभी पार्टियों ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा रखी है। पिछले दिनों भाजपा सरकार ने क्षेत्र के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है। Baroda By Election On This Date  Haryana Latest News वहीं विपक्षी पार्टियां भी यहां के मतदाताओं को लुभाने के भरसक प्रयास कर रही हैं। ऐसे में अब चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद यहां राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं।

Related Post