बरोदा की लड़ाई: बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने लगे विपक्षी नेता

By  Arvind Kumar October 20th 2020 10:13 AM

  • बरोदा में कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. कपूर नरवाल ने वापिस लिया पर्चा
  • भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में किया समर्थन का ऐलान
  • बलराज कुंडू, जोगिंदर मोर और कई किसान संगठन भी समर्थन में आए आगे
  • सभी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में बीजेपी के ख़िलाफ़ एकजुटता से लड़ने का किया ऐलान
  • बरोदा हलके के मान, इलाक़े सम्मान और हरियाणा में परिवर्तन के लिए लिया फ़ैसला- नरवाल
  • कपूर नरवाल के फ़ैसले से बरोदा ही नहीं, पूरे हरियाणा में उत्साह की लहर- हुड्डा

सोनीपत: बरोदा उपचुनाव की जंग अब दिलचस्प होने लगी है। निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने जा रहे डॉ. कपूर नरवाल ने अपना पर्चा वापस ले लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व को स्वीकार करते हुए कपूर नरवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी इन्दुराज भालू के समर्थन का ऐलान किया।

यह भी पढ़ें- सेना की ताकत बढ़ी, सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण

इसके साथ ही महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू और कपूर नरवाल के समर्थन में पर्चा वापस लेने वाले निर्दलीय प्रत्याशी जोगिंदर मोर ने भी बीजेपी के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थन का ऐलान किया। सभी ने एक सुर में कहा कि हरियाणा के बेहतर भविष्य और बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए वो इस लड़ाई में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ हैं।

Baroda By Election बरोदा की लड़ाई: बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने लगे विपक्षी नेता

कपूर नरवाल ने कहा कि उन्होंने बरोदा के मान, इलाके के सम्मान और हरियाणा में परिवर्तन के लिए यह फ़ैसला लिया है। उन्हें उम्मीद है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाएंगे और बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का काम करेंगे। बरोदा से इस परिवर्तन की शुरुआत होगी।

यह भी पढ़ें- राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम बोले- बरोदा में खिलेगा कमल का फूल

Baroda By Election बरोदा की लड़ाई: बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने लगे विपक्षी नेता

educareनिर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने भी बीजेपी को सत्ता से बाहर करने की लड़ाई में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थन का एलान किया। उन्होंने कहा कि आज पूरा हरियाणा बरोदा के तरफ उम्मीद भारी नज़रों से देख रहा है। इसलिए इस चुनाव में सिर्फ बीजेपी की हार नहीं, बल्कि ज़मानत ज़ब्त होनी चाहिए। वो इस लड़ाई में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ खड़े हैं। इस मौके पर जोगिंदर मोर, कई किसान संगठनों और 36 बिरादरी के मौजिज लोगों ने भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थन का ऐलान किया।

Baroda By Election बरोदा की लड़ाई: बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने लगे विपक्षी नेता

जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कपूर नरवाल के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि डॉ. नरवाल के साथ आने के बाद अब बरोदा की लड़ाई एकतरफा हो गई है। यहां से परिवर्तन की जो शुरुआत होगी वह पूरे हरियाणा में पहुंचेगी।

Related Post