हुड्डा की लोगों से अपील, बोले- डरने के बजाए सतर्क रहने की जरूरत

By  Arvind Kumar March 21st 2020 07:26 PM

चंडीगढ़। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कोरोना वायरस के ख़तरे को देखते हुए हरियाणा के लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा है कि घातक करोना बीमारी से डरने की बजाए सतर्क रहने की ज़रूरत है। हमें इस घातक वायरस से लड़ने के लिए सावधानियों का सख्ती से पालन करना होगा। ख़ुद को भीड़भाड़ से बचाकर घर तक सीमित रखने की ज़रूरत है। साफ-सफाई, हाथों की उचित धुलाई जैसी सतर्कता से हम वायरस से बच सकते हैं। हुड्डा ने लोगों से एकजुट प्रयास के ज़रिए इस बीमारी से लड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि जागरूकता से हम बीमारी से लड़ाई जीत जाएंगे। Bhupinder Singh Hooda Appeal to Peopleगौर हो कि देश में कोरोना के मामले बढ़कर 271 हो गए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कोरोना वायरस संदिग्धों और कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने वालों में से कुल 271 में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस से संक्रमितों में 32 विदेशी हैं, जिनमें 17 इतालवी, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन और एक-एक कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर का निवासी है। अभी तक इस वायरस की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई है। हरियाणा में इसके छह मामले सामने आ चुके हैं। ---PTC NEWS---

Related Post