कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुड्डा ने किया मतदान, कहा: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस हुई मजबूत

By  Vinod Kumar October 17th 2022 01:05 PM

चंडीगढ़/अभिषेक तक्षक: कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपना वोट डाल दिया है। वोट कास्ट करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव निष्पक्षता से हो रहा है। वहीं, उन्होंने कहा है कि G23 के नेता अभी भी एक जुट हैं। G23 का नाप मीडिया ने हमें दिया है। अगर हमें ज़रूरत पड़ेगी तो दोबारा से हम पत्र लिखेंगे, लेकिन अगर हम राहुल गांधी कि भारत जोड़ो यात्रा की बात करें तो उसे कांग्रेस को मज़बूती मिली है। इसके साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आदमपुर उप चुनाव में आम आदमी पार्टी कहीं भी खड़ी नहीं है। यहां पर मुक़ाबला सीधा कांग्रेस और BJP के बीच में है। वहीं, आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की तरफ से मनीष सिसोदिया की भगत सिंह से तुलना करने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि शहीद ए आज़म भगत सिंह जैसे ही देश भक्त से तुलना किसी की भी नहीं की जा सकती है। यह अच्छी बात नहीं है कि ऐसे किसी की तुलना की जाए। वहीं, पूर्व हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एसवाईएल के मुद्दे पर कहा कि हाल ही में पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की जो बैठक हुई उसका कोई औचित्य ही नहीं था, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट पहले ही हरियाणा के हक में फैसला सुना चुकी है। यह केंद्र सरकार का दायित्व है कि वो हरियाणा के हक का पानी दिलाए, जिस तरीक़े से पंजाब के मुख्यमंत्री ने पानी देने से मना कर दिया है तो ऐसे में हरियाणा सरकार को पंजाब के ऊपर कानून की अवमानना का केस दर्ज करना चाहिए। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने BJP सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र और हरियाणा में BJP की सरकार है और इस मुद्दे को लेकर कहीं न कहीं किसानों को भी गुमराह किया जा रहा है ।

Related Post