दिलचस्प हो रहा बिहार विधानसभा चुनाव, अब रुझानों में NDA को मिली बढ़त

By  Arvind Kumar November 10th 2020 11:05 AM -- Updated: November 17th 2020 03:52 PM

पटनाबिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब स्थिति दिलचस्प हो रही है। महागठबंधन की बढ़त के बाद अब NDA ने बढ़त बना ली है। NDA अब तक 131 सीटों पर आगे चल रही है जबिक महागठबंधन 95 सीटों पर आगे है। [caption id="attachment_448077" align="aligncenter"]Bihar Election Result 2020 दिलचस्प हो रहा बिहार विधानसभा चुनाव, अब रुझानों में NDA को मिली बढ़त[/caption] हालांकि शुरुआती रुझानों में एनडीए और महागठबंधन में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा था। धीरे-धीरे रूझानों में महागठबंधन ने बढ़त हासिल कर ली। लेकिन अब NDA आगे बढ़ गई है। यह भी पढ़ें- उपचुनाव: सुबह 8 बजे से काउंटिंग जारी, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त [caption id="attachment_448079" align="aligncenter"]Bihar Election Result 2020 दिलचस्प हो रहा बिहार विधानसभा चुनाव, अब रुझानों में NDA को मिली बढ़त[/caption] बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर काउंटिंग जारी है। सुबह 8 बजे से राज्य की 243 विधानसभाओं में डाले गए वोटों की गिनती हो रही है। मतगणना 38 जिलों में स्थापित 55 मतगणना केंद्रों पर हो रही है। चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। सभी मतगणना केंद्रों के बाहर भारी तादात में सुरक्षा बल तैनात है। यह भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा ने विधानसभा स्पीकर के बयान पर दी प्रतिक्रिया, कही ये बात [caption id="attachment_448078" align="aligncenter"]Bihar Election Result 2020 दिलचस्प हो रहा बिहार विधानसभा चुनाव, अब रुझानों में NDA को मिली बढ़त[/caption] एग्जिट पोल में महागठबंधन की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है। ऐसे में देखना होगा कि क्या एग्जिट पोल सही साबित होता है या फिर चुनाव में बड़ा उलटफेर होता है। हालांकि चुनाव में जेडीयू, बीजेपी और आरजेडी के नेताओं ने अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा किया है।

Related Post