बादशाहपुर में राव नरबीर का टिकट काटना भारी पड़ गया !

By  Arvind Kumar October 24th 2019 05:10 PM

चंडीगढ़। गुरुग्राम की बादशापुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनीष यादव को हार का सामना करना पड़ा है। निर्दलीय प्रत्याशी राकेश ने मनीष यादव को 10 हजार से भी ज्यादा वोटों से शिकस्त दी है। मनीष यादव को कुल 96641 वोट मिले थे जबकि राकेश दौलताबाद को 106798 वोट मिले हैं। ये वही सीट है जहां से राव नरबीर सिंह का टिकट बीजेपी ने काटा था। राव नरबीर सिंह समेत बीजेपी ने इस चुनाव के लिए 12 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे थे।

bjp बादशाहपुर में राव नरबीर का टिकट काटना भारी पड़ गया !

राव नरबीर सिंह ने हालांकि आखिर तक टिकट मिलने के लिए कोशिश की थी लेकिन कोशिश कामयाब नहीं हो पाई।

राव नरबीर सिंह ने इसके लिए कड़ी नाराजगी भी जाहिर की थी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उन्हें मनाने के लिए खास कोशिशें करनी पड़ी थी। यहां तक कि मनीष यादव और राव नरबीर को एक मंच पर लाने में भी सीएम कामयाब रहे थे लेकिन इस सब के बावजूद भी बीजेपी बादशाहपुर में जीत दर्ज नहीं करा पाई और करारी हार का सामना बादशाहपुर में बीजेपी को करना पड़ा है। हालांकि अगर राव नरबीर सिंह को कमान सौंपी जाती तो शायद नतीजे कुछ और हो सकते थे।

यह भी पढ़ें : अभी तक 34 सीटों के नतीजे घोषित, जानिए किसे कहां से मिली जीत

---PTC NEWS---

Related Post