बीजेपी ने बेंगलुरु दक्षिण सीट से इस युवा पर खेला दांव, टिकट मिलने पर ऐसा था रिएक्शन

By  Arvind Kumar March 26th 2019 04:42 PM -- Updated: March 26th 2019 04:44 PM

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कर्नाटक में एक जोश से लबरेज और युवा को उतारा है। बीजेपी कर्नाटक युवा मोर्चा के महासचिव तेजस्वी सूर्या को पार्टी ने बेंगलुरु दक्षिण सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। संभवत माना जा रहा है कि सूर्या पार्टी के पहले कम उम्र के उम्मीदवार है। सूर्या राष्ट्रीय सोशल मीडिया टीम के भी सदस्य हैं और वो पेशे से एक वकील हैं। सूर्या की पहचान बीजेपी में कुशल वक्ता के तौर पर है इसलिए बीजेपी ने उन्हें बहुत महत्वपूर्ण मानी जाने वाली सीट से उतारा है। इस सीट से अभी तक दिवंगत अनंत कुमार चुनाव लड़ते थे लेकिन इस बार पार्टी ने इस सीट से अनंत कुमार की पत्नी तेजस्विनी को ना लड़ाकर तेजस्वी सूर्या को मैदान में उतारा है। यह भी पढ़ें : हेमा मालिनी का यह होगा अंतिम चुनाव, इसके बाद युवाओं को देंगी मौका उम्मीदवार घोषित होने के बाद उत्साहित सूर्या ने ट्वीट कर अपनी खुशी का इजहार किया और लिखा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री और सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष ने 28 साल के एक लड़के पर अपना भरोसा जताया है। वो भी साउथ बेंगलुरु जैसी प्रतिष्ठित सीट पर पार्टी का प्रतिनिधित्व करने के लिए। उन्होंने आगे लिखा कि यह केवल बीजेपी में ही संभव हो सकता है। यह भी पढ़ें : जयाप्रदा ने थामा बीजेपी का दामन, रामपुर से हो सकती हैं पार्टी की उम्मीदवार

Related Post