पूर्व मंत्री अनिल शर्मा बीजेपी से निष्कासित, इस वजह से हुई कार्रवाई

By  Arvind Kumar August 14th 2019 04:39 PM

शिमला। लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचार से दूरी बनाने वाली पूर्व मंत्री अनिल शर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। लोकसभा चुनाव के दौरान अनिल शर्मा बेटे को कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद बागी हो गए थे। इसी दौरान उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था। [caption id="attachment_329097" align="aligncenter" width="700"]Satapal Satti 1 पूर्व मंत्री अनिल शर्मा बीजेपी से निष्कासित, इस वजह से हुई कार्रवाई[/caption] हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने अनिल शर्मा के निष्कासन की पुष्टि की है। उन्हें कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से उनपर कड़ी कार्रवाई की गई है। यह भी पढ़ेंबीरेंद्र सिंह ने दिया बीजेपी में आने का न्योता तो हुड्डा ने दी ये प्रतिक्रिया

—PTC NEWS—
पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post