ठेले पर सब्जी बेचने वाले का बेटा लड़ेगा चुनाव, बीजेपी ने दिया टिकट

By  Arvind Kumar September 30th 2019 04:25 PM -- Updated: September 30th 2019 04:36 PM

नई दिल्ली। हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के साथ ही चुनाव आयोग ने उपचुनावों का ऐलान भी किया है। देश के अलग-अलग राज्यों में होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने 32 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में एक ऐसा उम्मीदवार भी है जो अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

bjp ticket ठेले पर सब्जी बेचने वाले का बेटा लड़ेगा चुनाव, बीजेपी ने दिया टिकट

दरअसल उत्तर प्रदेश से पार्टी ने एक ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारा है, जिनके पिता ठेले पर सब्जी बेचने का काम करते हैं। पार्टी ने उपचुनाव में उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पड़ने वाली घोसी विधानसभा सीट से विजय राजभर को टिकट दिया है। विजय राजभर के पिता फुटपाथ पर सब्जी बेचने का काम करते हैं।

बीजेपी से टिकट मिलने के बाद विजय राजभर ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, 'संगठन ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है। मेरे पिता मुंशीपुरा (मऊ में एक मोहल्ला) के पास फुटपाथ पर सब्जी बेचते हैं। मैं उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।'

यह भी पढ़ेंसीएम खट्टर मंगलवार को भरेंगे नामांकन, करनाल में रैली को भी करेंगे संबोधित

---PTC NEWS---

Related Post